उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह समेत 13 व्यक्तियों को जिला प्रशासन ने नजर बंद कर दिया है. राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह भदरी महल में नजर बंद रहेंगे. शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार रात 9 बजे तक उदय प्रताप सिंह महल में पुलिस की नागरानी में रहेंगे. मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने यह कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि पिछले 7 वर्षों से जिला प्रशासन राजा भैया को मोहरम से 24 घंटे पहले नजर बंद करती आ रही है. इस बार भी भदरी महल पुलिस की छावनी में तब्दील किया गया है. मोहर्रम जुलूस के दिन हनुमान मंदिर पर भंडारे के आयोजन की आशंका के मद्देनजर 7 वर्षों से प्रशासन उन्हें नजरबंद ही करता आ रहा है. दरअसल, मोहर्रम का जुलूस हनुमान मंदिर के रास्ते होकर गुजरता है.
