# सनी लियोन के शो के नाम 9 करोड़ ठगे : लखनऊ में फर्जी होर्डिंग्स लगाई

लखनऊ : (मानवीय सोच) बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन, नोरा फतेही, एक्टर टाइगर श्राफ, सिंगर गुरु रंधावा जैसे फिल्मी सितारों से लाइव कंसर्ट कराने के नाम पर 9 करोड़ की ठगी हुई। फाइनेंसर और ऑनलाइन टिकट बेचकर ठगी करने वाले तीन आयोजक 9 महीने बाद STF की गिरफ्त में आए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाइव कंसर्ट का शो कराने का झांसा देकर ये ठगी की गई।

गिरफ्तार आयोजकों ने श्री सुविधा फाउंडेशन द्वारा मई-2022 में शो कराने के नाम पर बुक माई शो पर टिकट तक बेचे। शो के एक-दो दिन पहले ही आयोजक फोन ऑफ करके फरार हो गए। इनके खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में 3 मुकदमे दर्ज हुए। लखनऊ में ठगी के इस तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।