# एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने रोहनिया से बोलेरो से 90 किलो गांजा पकड़ा

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की प्रयागराज यूनिट ने वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से एक बोलेरो से 90 किलो गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से बोलेरो व उसका फर्जी रजिष्ट्रेशन नंबर, चार मोबाइल, एक आधार कार्ड, एक वोटर आईडी और 102350 रुपये भी बरामद किए गए हैं। 

गिरफ्तार तस्करों की पहचान 1. सतिराम यादव पुत्र बाबू लाल यादव, निवासी ग्राम मिढनेपुर, पोस्ट रानीपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर, 2.    आसित पाण्डेय पुत्र हौसिला पाण्डेय, निवासी ग्राम खिरौडी, पोस्ट पिडखिड, तहसील चुनार, थाना जमालपुर, जनपद मिर्जापुर, 3.    अमित सिंह पुत्र स्व. नरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम भदवर, काशीपुर, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी और अवनीश कुमार सिंह पुत्र स्व. मुरारी सिंह, निवासी ग्राम भिखारीपुर राजा तालाब, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी के रूप में हुई है। चारों को आगे की कार्रवाई के लिए रोहनिया थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है।