लखनऊ : (मानवीय सोच) सपा की ओर से मंगलवार को अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कार्यालय पर पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के करीब 60 प्रवक्ता शामिल हुए। डिंपल यादव, जूही सिंह, सुनील सिंह साजन भी बैठक के दौरान मौजूद रहे l बैठक करीब 4 घंटे तक चलीl टीवी डिबेट और जनता के मुद्दों पर कैसे बात करनी है, इस पर मंथन किया गया l
पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से कहा गया कि बीजेपी झूठ और नफरत की राजनीति कर रही है। इसकी असलियत से जनता को अवगत कराना होगा। 2024 के चुनाव में सपा को ज्यादा से ज्यादा सीटें जिताने और भाजपा को हराने की रणनीति पर भी बात हुई। पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
इस बैठक में सपा अध्यक्ष ने मणिपुर, ज्ञानवापी, यूसीसी, राम मंदिर और तमाम धार्मिक मामलों को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे इन मुद्दों पर अपनी बात रखी जाए। अखिलेश यादव ने सभी वक्ताओं से कहा कि इस समय देश में ये तमाम मुद्दे चल रहे हैं।