# सम्राट मिहिर भोज विवाद : बोर्ड लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन आमने-सामने

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच)  सहारनपुर जनपद में सम्राट मिहिर भोज को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। मंगलवार देर रात नागल थानाक्षेत्र के गांव भलस्वा ईसापुर में शिलापट्ट लगाने को लेकर प्रशासन और राजपूत समाज आमने-सामने आ गए। देर रात तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जमा रहे। वहीं भलस्वा ईसापुर में बोर्ड लगाने को लेकर बुधवार सुबह ग्रामीण घटनास्थल पर टेंट लगाकर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व गांव में राजा मिहिर भोज का शीलापट्ट एक व्यक्ति ने अपने खेत पर लगाया था, लेकिन रात में ही वह शिलापट्ट वहां से गायब हो गया। इसे लेकर राजपूत समाज में रोष फैल गया। मंगलवार देर रात को राजपूत समाज के कुछ लोग बिना नाम का शिलापट्ट लगा रहे थे, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शिलापट् लगाने से रोक दिया।