# ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव से बचाएगा

बंगाल : (मानवीय सोच)  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने आरोप लगाया कि इस बात के सबूत हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतने के अपने प्रयासों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक करने की कोशिश कर रही है।

कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद बनर्जी ने यहां राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंडिया 2024 का चुनाव जीतेगा और सरकार बनाएगा। इंडिया देश को बर्बादी, सांप्रदायिक तनाव और बेरोजगारी से बचाएगा।” राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दलों की हालिया बैठकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमारी मातृभूमि है। इसलिए, इंडिया गठबंधन मातृभूमि के लिए, मातृभूमि द्वारा और मातृभूमि के लिए है। जबकि राजग में कोई मूल्य नहीं है। इतने साल तक, उन्होंने आपस में कोई बैठक नहीं की।”