मणिपुर : (मानवीय सोच) पिछले कई महीनों से हिंसा की चपेट में मणिपुर में हालात सुधरते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने गुरुवार (03 अगस्त) को एक बयान जारी करते हुए राज्य में स्थिति को तनावपूर्ण बताया है. राज्य में पिछले 24 घंटों में गोलीबारी और अनियंत्रित भीड़ की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं.
राज्य के कई इलाकों में गुरुवार सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है. खासकर विष्णुपुर जिले में जहां पर हजारों स्थानीय लोग सुरक्षा बलों की आवाजाही रोकने के लिए सड़कों पर उतर आए. बयान में कहा गया है कि लगभग 600 लोगों की अनियंत्रित भीड़ फौगाकचाओ इखाई इलाके में जमा हो गई, जबकि अधिकारियों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े, जिसमें 25 लोग घायल हो गए.
बयान में आगे कहा गया है कि भीड़ ने कई इलाकों में पुलिस स्टेशनों पर भी हमला किया और हथियार और गोला-बारूद छीन लिए. अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया है. कौट्रुक हिल रेंज में संयुक्त सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान सात अवैध बंकरों को नष्ट किया गया.