# फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहा प्रधानाध्यापक बर्खास्त

देवरिया : (मानवीय सोच)  भागलपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अंडिला के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश तिवारी को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय ने बर्खास्त कर दिया है। उन पर फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप की बीते डेढ़ साल से जांच चल रही थी। सत्यापन प्रक्रिया में उनका बीएड का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। बीते पांच वर्ष के अंदर जनपद के वह 70 वें ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें फर्जीवाड़े में सेवा से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि भागलपुर विकास खंड के नरसिंह डाड़ निवासी एक व्यक्ति ने संबंधित शिक्षक के संबंध में जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर पांच जनवरी वर्ष 2022 में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि उक्त शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक पद पर तैनाती पाए हैं।