महिला को अश्लील मैसेज भेजता था इंजीनियर, विरोध करने पर किडनैप करने की दी धमकी

उत्तर प्रदेश  : (मानवीय सोच)  बरेली में जूनियर इंजीनियर शादीशुदा युवती के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. महिला ने इसका विरोध किया तो उसके बच्चे का किडनैप करने की धमकी दी. युवती ने कई बार युवक की कंपनी में की शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद उस पर कोई असर नहीं हुआ और न तो कंपनी ने ही कोई कदम उठाया. अंत में विवश होकर उसने पुलिस से की शिकायत की और युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. अब युवक फरार है.