# 250 रूपए फीस के लिए टीचर ने ली दलित छात्र की जान

यूपी : (मानवीय सोच)  श्रावस्ती के बनकटवा खुर्द गांव बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने मात्र 250 रूपए फीस के लिए 13 साल के मासूम की जान ले ली। टीचर का नाम अनुपम पाठक बताया जा रहा है।

टीचर ने फीस न मिलने के कारण दलित छात्र ब्रजेश को पीट-पीटकर मार डाला। मासूम तीसरी कक्षा का छात्र था। जिसको टीचर ने इतना मारा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने टीचर के उपर सख्त से सख्त कार्यवाही मांग की है।