# लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर संजय निषाद का बड़ा फैसला

(मानवीय सोच) : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. कोई एनडीए गठबंधन में शामिल हो रहा है तो कोई विपक्षी खेमे का रुख कर रहा है. कुल मिलाकर छोटी-बड़ी सभी पार्टियां आने वाले चुनाव में अपनी-अपनी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही हैं. पक्ष व विपक्ष दोनों ही अपने-अपने कुनबे को विस्तार देने में जुटे हुए हैं. इस बीच एनडीए गठबंधन का हिस्सा निषाद पार्टी ने अपने सिंबल पर लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.

16 अगस्त 2016 को हुआ था पार्टी का गठन

गोरखपुर में 16 अगस्त को एनडीए की सहयोगी दल निषाद पार्टी का 8वां स्थापना धूमधाम से मनाया जाएगा और  इस दौरान पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी. वहीं इस सम्बंध में पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 16 अगस्त को महायोगी मत्स्येंद्र नाथ की धरती गोरखपुर में पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.