गोरखपुर : (मानवीय सोच) रेलवे स्टेशन पर पीने के पानी की किल्लत देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर मात्र 5 रुपए में यात्रियों को एक लीटर आरओ का पानी उपलब्ध कराया जाएगा. एक-एक बोतल के लिए 15 से 20 रुपए यात्रियों को चुकाने पड़ते हैं. वहीं इस नई व्यवस्था से यात्रियों को खासा सुविधा होगी और उनको पीने के लिए स्वच्छ-साफ पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी.
कोरोना महामारी में लग गया था ग्रहण
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण रेलवे स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन बंद चल रही थी. लेकिन एक बार फिर से रेलवे ने इनको संचालित करने की योजना बनाई है और IRCTC के बाद रेलवे गोरखपुर के साथ ही लखनऊ सहित बस्सी गोंडा सहित 10 स्टेशनों पर 48 एटीवीएम को लगाए जाने की योजना है. पानी के लिए इस मशीन को लगाने के लिए लखनऊ डिवीजन टेंडर भी जारी कर चुका है और बस इस पर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.