मध्यप्रदेश : (मानवीय सोच) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के सागर में करीब 100 करोड़ की लागत से बन रहे संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी 2023 को रविदास महाराज के मंदिर बनाने का संकल्प लिया था.
‘पराधीनता सबसे बड़ा पाप है’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, “जब हमारी आस्थाओं पर हमले हो रहे थे, हमारी पहचान मिटाने के लिए पाबंदियां लगाई जा रही थीं, तब रविदास जी ने मुगलों के कालखंड में कहा था- पराधीनता सबसे बड़ा पाप है. जो पराधीनता को स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है, उससे कोई प्रेम नहीं करता. उन्होंने समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का हौसला दिया था.”