(मानवीय सोच) : यूजीसी (UGC) ने 2023-24 सेशन शुरू होने से पहले देशभर के 8 राज्यों की 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रो. M जगदीश कुमार ने कहा कि फर्जी विश्वविद्यालयों को चिह्नित करना और स्टूडेंट्स को उनके बारे में जानकरी देना, UGC की अहम जिम्मेदारी है.
इस कदम से कई विद्यार्थियों को नुकसान से बचाया जा सकता है. यूजीसी ने कहा कि इससे शैक्षणिक मानक कायम रहते हैं, इंडिया के हायर एजुकेशन सिस्टम में विश्वास बढ़ता. प्रो. जगदीश ने कहा कि UGC की ओर से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज की लिस्ट यूजीसी पोर्टल पर मौजूद है. UGC के इस तरह के अलर्ट्स से धोखाधड़ी से बचा जा सकता है.
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (एआईआईपीपीएचएस), स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, अलीपुर
- कमर्शल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज
- यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली,
- विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पलायमेंट, संजय एंकलेव, जीटीके डिपो के अपोजिट
- आध्यात्मिक विश्वविद्यालय , रोहिणी