बरेली : (मानवीय सोच) मीरगंज तहसील के गांव मोहम्मदपुर में ग्रामसभा की करीब 400 बीघा भूमि को खतौनी की फर्जी नकल बनाकर बेचने का आरोप लगा है। डीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। आरोप है कि पूर्व में हुई जांच में लेखपाल के खेल की पुष्टि हुई थी। जांच रिपोर्ट दरकिनार कर अधिकारी लेखपाल को बचाने में जुटे हैं।
मोहम्मदगंज के रविंद्र सिंह की ओर से सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांव में चकबंदी चल रही है। मोहम्मदगंज की खतौनी खाता संख्या 511 श्रेणी-2 असंक्रमणीय भूमिधर है। इसका गाटा संख्या 532/10 रकबा 0.354 हेक्टेयर दर्ज है। आरोप है कि चकबंदी लेखपाल ने तीन मार्च 2019 को नकल जारी कर खाते को श्रेणी-1 में दिखाते हुए गाटा संख्या 699/14 रकबा 3.605 हेक्टेयर बढ़ा दिया। संबंधित भूमि का विक्रय कर दाखिल खारिज भी करवा दिया।