अयोध्या : (मानवीय सोच) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर थे। करीब 11.00 बजे उनका हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क में हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री योगी यहां से सीधे हेलीपैड के समीप साकेत वासी महंत रामचंद्र परमहंस दास जी की समाधि स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ महंत सुरेश दास, महंत मैथिलीशरण दास, महंत राजू दास और महंत संतोष दास आदि संतजन उपस्थित रहे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर का अवलोकन कर पूजन अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने राममंदिर निर्माण के कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दिगम्बर अखाड़ा में पहुंचकर वहां के मंदिर में पूजा की व दिगम्बर अखाड़े के महंत सुरेश दास, नये महंत रामलखन दास जी के महंती समारोह में भी भाग लिया। यहां उन्होंने संतो से मुलाकात की और अयोध्या के विकास संबंधी बिन्दुओं की चर्चा की।