# जवाहर नवोदय विद्यालय में जमकर बवाल, छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ खोला मोर्चा

गोरखपुर : (मानवीय सोच) जवाहर नवोदय विद्यालय पीपीगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां विद्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए प्रिंसिपल पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है और इसी के साथ आक्रोशित बच्चों ने हॉस्टल में रखे बिस्तर व अन्य सामानों को आग लगा दी है. इसी के साथ छात्र जिलाधिकारी को बुलाए जाने की लगातार मांग कर रहे हैं. तो वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रिंसिपल की ओर से बयान आया है कि छात्रावास में अनुशासनहीनता को लेकर कुछ सख्ती की गई थी

जानकारी सामने आई है कि आक्रोशित विद्यार्थियों को शांत करने के लिए कुछ शिक्षकों ने कोशिश की तो बड़ी संख्या में छात्र स्कूल की छत पर चढ़ गए और वहीं से पथराव शुरू कर दिया. यही नहीं विद्यार्थियों ने छत पर रखे पुराने कपड़े, बेड और टायर में आग लगी दी. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना की गई और पीपीगंज सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची व छात्रों को शांत कराया