(मानवीय सोच) : युवाओं में रील बनाने का भूत इस कदर सवार है कि उनको नियम-कानून तोड़ने और फिर कार्रवाई होने का भी कोई डर नहीं है. लगातार उत्तर प्रदेश से सामने आ रहे ऐसे मामलों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिर भी युवा मानने को तैयार नहीं है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट क्षेत्र से सामने आया है.
यहां एक युवक का वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वह स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर रील बना रहा है. फिलहाल उसकी इस हरकत पर पुलिस ने उसका 69 हजार का चालान काटा है.
जानकारी सामने आ रही है कि उसकी शिकायत सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से कर दी. इसी के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. ये स्कार्पियो कार सफेद रंग की है और इस पर भाजपा का स्टीकर लगा है और उस पर किसी नेता के पद का नाम भी लिखा है. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस को शिकायत मिलने के बाद ही यातायात नियमों के उल्लंघन मान कर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर जांच कराई है