(मानवीय सोच) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लेह-लद्दाख के दौरे पर हैं. आज उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह पूरे स्वैग के साथ बाइक राइड करते नजर आ रहे हैं. पूर्वी लद्दाख में वह पैंगोंग लेक जा रहे हैं. कांग्रेस नेता ने बताया कि पैंगोंग लेक उनके पिता राजीव गांधी को बहुत पसंद था, जो इसे दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह कहते थे. कल, 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंति है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल इस बीच अपने पिता की जयंति मनाएंगे. आज अपनी रात वह टूरिस्ट कैंप में गुजारेंगे.
राहुल गांधी अपने लद्दाख दौरे के बीच लेह में करीब 500 युवाओं के साथ बातचीत की. कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने बताया कि उन्होंने युवाओं के साथ 40 मिनट बिताए और एक भरी ऑडिटोरियम में युवाओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की. वह दो दिन के दौरे पर गुरुवार को लेह पहुंचे थे लेकिन अब वह 25 अगस्त तक सीमाई क्षेत्र के दौरे पर होंगे. वह इस दौरान कारगिल मेमोरियल भी जाएंगे, जहां वह युवाओं से बातचीत करेंगे. लेह में उनका फुटबॉल मैच देखने का भी प्लान है. वह अपने कॉलेज के समय में एक अच्थे फुटबॉलर रहे हैं.