# रिक्त प्रधानऔर सदस्य के चुनाव की अधिसूचना जारी

अलीगढ़ : (मानवीय सोच) निर्वाचन अधिकारी विकास खंड जवां अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने अधिसूचना जारी कर दी है, जिसके तहत विकास खंड जवां में ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्यों के रिक्त पद वैधानिक रूप से भरे जाएंगे। 

निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 22 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। 23 अगस्त नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। प्रतीक आवंटन भी 24 अगस्त को 3 बजे के बाद किया जाएगा। 6 सितम्बर को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। 8 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही चुनावी प्रक्रिया होगी। चुनाव के सभी कार्य क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर किए जाएंगे और समय सारणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाशों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।