लखनऊ : (मानवीय सोच) नो पार्किंग जोन में खड़ी कार उठाने पर मेरठ में तैनात एक जज का बेटा आग बबूला हो गया। युवक ने पार्क रोड स्थित पार्किंग यार्ड पर शनिवार को जमकर हंगामा किया। युवक के हंगामे का वीडियो वायरल हो गया। युवक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमका रहा था। युवक ने चीखते हुए कहा कि गाड़ी कैसे उठा ली तुम लोगों ने… अभी ऐसी तैसी कर दूंगा। थाने में चार थप्पड़ खाएगा तब छोड़ेगा गाड़ी…?
दरअसल, हजरतगंज में नो पार्किंग जोन में खड़ी कार को पुलिसकर्मियों ने क्रेन से टो कर लिया। इसके बाद उसे पार्क रोड पर पार्किंग यार्ड में ले गए। कुछ देर बाद जज का बेटा वहां पहुंचा तो कार का पहिया लॉक था। युवक ने पहले नगर निगम के कर्मचारी और फिर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से गाड़ी के पहिए से लॉक खोलने के लिए कहा।
कर्मचारियों ने बताया कि जुर्माना भरने के बाद ही गाड़ी छोड़ी जा सकती है। बस, फिर क्या था। युवक भड़क गया और खुद को अधिकारी बताते हुए अभद्रता शुरू कर दी। युवक ने कर्मचारियों को जेल भिजवाने की भी धमकी दी। यही नहीं, युवक ने कहा कि कार पर जब मजिस्ट्रेट लिखा था तो फिर कैसे गाड़ी उठा ली।