उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) राजनीति में ना तो कुछ स्थायी होता है और ना ही कुछ अन्तिम, कुछ ऐसा ही फेरबदल यूपी कांग्रेस में हुआ है. अब जब उत्तर प्रदेश में अजय राय को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो इसपर बड़े कयास लगाये जा रहे थे की वह लखनऊ आकर अपना पद कब ग्रहण करते हैं लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है क्योंकि यूपी कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 24 अगस्त को पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पदभार ग्रहण करेंगे.
पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी से जुड़े सभी लोगों को 24 अगस्त की सुबह 10 बजे तक पार्टी मुख्यालय में हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है. यूपी कांग्रेस महासचिव प्रशासन प्रभारी दिनेश कुमार सिंह की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नए प्रदेश अध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया जाएगा. बता दें की अजय राय 17 अगस्त को यूपी कांग्रेस की कुर्सी सौंपी गई थी.