लखनऊ : (मानवीय सोच) विकासनगर रिंग स्थित विशाल मेगा मार्ट में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया पर आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक विकासनगर रिंग रोड स्थित जगरानी अस्पताल के पास विशाल मेगा मार्ट नाम से फैमिली स्टोर है। रोज की तरह बुधवार को स्टोर खुला था। दोपहर करीब एक बजे के आसपास दूसरे तल पर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैलती चली गई। स्टोर में लगी आग से वहां हड़कंप मच गया। स्टोर में मौजूद लोग जान बचाकर भागे।