# शर्मनाक मामला : दलित युवक की पीटकर हत्या, बचाने गई मां को किया निर्वस्त्र!

मध्य प्रदेश (मानवीय सोच) सागर में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने युवक को बचाने पहुंची उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया दरअसल, कुछ दिनों पहले मृतक की बहन के साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की थी

जिसका केस दर्ज हुआ था. आरोपी पीड़ित परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे थे इस घटना को लेकर बीएसपी-कांग्रेस की एंट्री हो गई है. विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधा है जानकारी के अनुसार, ये मामला खुरई देहात थाना क्षेत्र के बरोदिया नौनागिर का है. यहां गुरुवार रात कुछ दबंगों ने दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी बीच-बचाव करने आई मृतक उसकी मां को निर्वस्त्र पीटा था

यह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 9 नामजद और चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है