बिहार (मानवीय सोच) पटना में पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने आरा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम लगा दिया ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गड्डा खोदने वाले शख्स की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग करने लगे घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उसे भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक बिहटा स्थित पैनल गांव निवासी एक डेरी संचालक ने गोबर इकट्ठा करने और नाली का पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा था. लेकिन बारिश का पानी गड्ढे में भर गया और खेलते समय 2 साल का मासूम बच्चा उस में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई