# यूपी को सौ फीसदी डिजिटल पेमेंट वाले बनेंगे ये आठ जिले

लखनऊ : (मानवीय सोच) यूपी के आठ जिलों को सौ फीसदी डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम से लैस किया जाएगा। सभी आठों जिलों को अलग-अलग बैंकों ने गोद लिया है। इसमें फतेहपुर, कन्नौज, अमरोहा, वाराणसी, शामली, महाराजगंज, देवरिया और बहराइच शामिल हैं। आरबीआई का केंद्रीय मुख्यालय इन सभी जिलों की सीधी मानीटरिंग कर रहा है। इस बीच पीएम सुरक्षा बीमा योजना में प्रदेश के करीब पांच करोड़ लोगों ने बीमा कराया है। इतनी बड़ी संख्या में बीमा कराने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है।

डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम आधुनिक भुगतान तंत्र के तहत तकनीक, बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों की आपस में जुड़ा सिस्टम है जो ग्राहकों और संस्थानों के बीच धन के ट्रांसफर की सुविधा देता है। डिजिटल पेमेंट के जरिए सरकारी योजनाओं में मिलने वाला लाभ सीधे लाभार्थियों को मिलता है। कैश का लेनदेन घटता है और रीयल टाइम वित्तीय लेनदेन होता है। यूपी के जिलों को चरणबद्ध रूप से सौ फीसदी डिजिटल पेमेंट सिस्टम से लैस किया जा रहा है।