राजस्थान : (मानवीय सोच) जयपुर में एक आईएएस (IAS) अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. एक तलाकशुदा महिला ने इस बात की धमकी दी है. महिला ने आईएएस के सामने डिमांड रखी है कि अगर वो उससे शादी नहीं करेगा तो वो उसे 1.50 करोड़ रुपये दे. इसके अलावा महिला ने IAS अधिकारी को झूठे मामले में फंसाने और फिर आत्महत्या करने की धमकी दी है. महिला की धमकियों से परेशान होकर पीड़ित अधिकारी ने मुहाना थाने शिकायत दर्ज कराई है.
यहां तक की उसके घर वालों को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन फिर भी वो उसे रोक नहीं रहे इसका मतलब वो भी इसमें शामिल हो सकते हैं. IAS युवराज ने बताय कि महिला ने उन्हें परेशान कर रखा है, लगातार 10 से 20 कॉल करती है. न उठाओ तो मरने की धमकी देती है. जानकारी के मुताबिक, अधिकारी ने महिला के धमकियों के सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.