# G20 के बीच बड़ा ऐलान : भारत रेल और जहाज से पहुंचेंगे यूरोप , चीन रोड बनाते रह गया

नई दिल्ली : (मानवीय सोच)  जी-20 समिट भारत के लिए ऐतिहासिक हो गया है. इस समिट के जरिए भारत ने रूस से अपने पुराने रिश्ते बनाकर रखे तो पड़ोसी देश चीन को कूटनीतिक तौर पर आइना दिखाने में भी कसर नहीं छोड़ी. चीन BRI प्रोजेक्ट के जरिए सड़क बनाते रह गया और भारत ने रेल और जहाज से यूरोप तक पहुंचने का खाका खींच दिया है. शनिवार को शिखर सम्मेलन के पहले दिन भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) का ऐलान कर दिया गया है. 

यह कॉरिडोर कई मायने में अहम माना जा रहा है. इस गलियारे में कई देशों को शामिल किया गया है यह प्रोजेक्ट पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट नाम की पहल का हिस्सा है. शनिवार को नई दिल्ली में भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूरोपीय संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए और इस मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर डील की घोषणा की