लखनऊ : (मानवीय सोच) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्तूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इस पखवाड़े के जरिये भाजपा केंद्र सरकार की उपलब्धियां लेकर जनता के बीच पहुंचेगी और बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
सेवा पखवाड़े में रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के साथ मोदी सरकार की योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को योजना का लाभ भी दिलाया जाएगा। इसी दौरान मेरी माटी मेरा देश के कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन ही पीएम मोदी का जन्मदिन है। उस दिन पीएम वृहद विश्वकर्मा योजना भी लागू करेंगे।
भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से भी प्रदेश भर में इस दिन कार्यक्रमों का होगा। ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। मोर्चे की ओर से बाईक रैली निकालने सहित अन्य कार्यक्रमों पर मंथन होगा।