तमिलनाडु : (मानवीय सोच) एनआईए ने ISIS कट्टरपंथ और भर्ती मामले में तमिलनाडु और तेलंगाना में एक साथ 30 स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जिसमें कोयंबटूर में 21 स्थानों, चेन्नई में 3 स्थानों, हैदराबाद/साइबराबाद में 5 स्थानों और तेनकासी में छापेमारी चल रही है.
तमिलनाडु और तेलंगाना राज्य में फैल रहे आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ NIA की ये बड़ी कार्रवाई है. हाल ही में एनआईए ने तमिलनाडु और तेलंगाना में आतंक फैलाने की साजिश में ISIS की भूमिका की जांच के लिए एक मामला दर्ज किया था. इस मामले के दर्ज होने के बाद एनआईए ने राज्य भर में 30 जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है.
बता दें कि इससे पहले एनआईए ने झारखंड माड्यूल से जुड़े एक मामले में कई राज्यों में छापेमारी की थी. जिसमें एक संदिग्ध को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. इसके पहले जुलाई में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक छात्र फैजान को भी गिरफ्तार किया गया था. फैजान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान कैंपस के बाहर आईएसएस से जुड़े सदस्यों के संपर्क में आया था. इसके अलावा छह राज्यों में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल सेन उर्फ उमर बहादुर नाम के युवक को गिरफ्तार किया था.