उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) अम्बेडकर नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां छात्रा का दुपट्टा खींचने के मामले में गिरफ्तार तीनों मनचले आरोपियों को पुलिस ने गोली मार दी है. शुक्रवार को अंबेडकर नगर में मनचलों ने साइकिल से घर लौट रही कक्षा 12 की छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था, जिससे उसकी साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बीच गिर गई थी और दूसरी ओर से तेज रफ्तार आ रही बाइक ने छात्रा को रौंद दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. रविवार को तीनों आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की. आरोप है कि तीनों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीनने की कोशिश भी की थी, इसी के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें गोली मार दी है. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर मे गोली लगी है