# रात में बैंक खोलकर दिया महिला को लोन का पैसा, मैनेजर सस्पेंड

लखनऊ : (मानवीय सोच) विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना कार्यक्रम में चेक लेने शनिवार को लोकभवन पहुंची महिला उद्यमी से बैंक अधिकारी द्वारा सवा लाख रुपए घूस लेने के खुलासे से हड़कंप मच गया। शासन से लेकर पंजाब नेशनल बैंक के टॉप मैनेजमेंट तक ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

इस बीच बैंक प्रबंधन ने शनिवार को देर रात तक ट्रांसपोर्ट नगर शाखा खोलकर महिला उद्यमी नीरू तिवारी का न केवल खाता खोला बल्कि लोन की रकम भी आनन फानन ट्रांसफर की। प्रबंधन ने लोन मैनेजर को भी सस्पेंड कर दिया है। बैंको में लोन के एवज में हो रही धांधली का खुलासा अमर उजाला ने किया था।

शनिवार को विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों को न केवल सम्मानित किया था बल्कि लाभार्थियों को चेक का वितरण भी किया था। इस समारोह में लखनऊ निवासी नीरू तिवारी को भी आमंत्रित किया गया था।