# कांग्रेस नेता की घर में घुसकर हत्या, इस खालिस्तानी आंतकी ने ली जिम्मेदारी

पंजाब : (मानवीय सोच)  मोगा में एक स्थानीय कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वालों के हौसले इतने बुलंद थे कि उसने कांग्रेस नेता को घर के बाहर बुलाया और फिर गोलियों से भून गिया. यह पूरी घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस कांग्रेस नेता का नाम बलजिंदर सिंह बल्ली  है और यह अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस प्रधान और डाला गांव के मौजूदा नंबरदार थे. पुलिस ने यह जानकारी दी कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर बल्ली की गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस घटना के कुछ घंटों के बाद ही कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला ने इसकी जिम्मेदारी ली है.

अर्श डाला ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि बल्ली ने उसका भविष्य खराब कर दिया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर कर दिया था. उसने यह सब बदला लेने के लिए किया है. खालिस्तानी आंतकी ने बताया कि कांग्रेस नेता बल्ली का ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में भिजवाने का हाथ था.