अलीगढ़ : (मानवीय सोच) एक प्राइमरी स्कूल से टीचरों की विदाई पर गांववाले नाराज हो गए. उन्होंने स्कूल का गेट बंद कर टीचरों को रोकने की कोशिश की स्कूल के बाहर ग्रामीणों का तांता लग गया. लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उनका तबादला न करने की गुहार लगाई. आखिरकार बीएसए (BSA) को दोनों टीचरों का तबादला रद्द करना पड़ा
पूरा मामला तहसील अतरौली के विकासखंड बिजौली के गांव शफीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का है. जहां पढ़ाने वाले सुनील कुमार व गुंजन गुप्ता का तबादला हो गया था. छात्रों के साथ ग्रामीण उन दोनों की पढ़ाई से काफी प्रभावित थे. ऐसे में जब उन्हें पता चला कि दोनों टीचरों का तबादला हो गया है तो वे भावुक हो गए. टीचरों को रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए