# सरकार ने क्यों दिया ये निर्देश : फुल पैंट-शर्ट पहनकर आएंगे छात्र स्कूलों में

लखनऊ  : (मानवीय सोच)  यूपी के स्कूलों में अब छात्र फुल पैंट और शर्ट पहनकर स्कूल जाएंगे. यूपी सरकार ने संचारी रोगों से बचाव के लिए ये खास निर्देश जारी किए हैं इन दिनों बदलते मौसम के चलते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचाव के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है. अब छात्रों को इनसे बचाव के लिए जागरूक भी किया जाएगा.

स्कूल में ज्यादा बच्चों को बुखार या दूसरे लक्षण होने पर डॉक्टर स्कूल में ही बुलाकर बच्चों का टेस्ट कराया जाएगा. सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग को स्कूलों में फ़ॉगिंग कराने के निर्देश दिए. साथ ही कैम्पस में कहीं पानी जमा न होने पाए. हर स्कूल में एक टीचर को नोडल टीचर की ज़िम्मेदारी दी जाएगी कि स्कूलों में ये व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं पिछले कुछ समय से नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, मेरठ, लखनऊ, कानपुर समेत कई ज़िलों के संचारी डेंगू मलेरिया जैसे संचारी रोगों से कई लोग प्रभावित हुए हैं.