उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने लखनऊ स्थित मॉल के गौशाला में जाकर सफाई अभियान में भाग लिया। डिप्टी सीएम ने गोबर साफ किया। तो वहीं दूसरी तरफ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छता महा अभियान के तहत बालू अड्डा क्षेत्र में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने देश एवं प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। प्रभारी मंत्री बालू अड्डा क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाकर सफाई की। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।