लखनऊ : (मानवीय सोच) नदियों,झीलों,तालाबों,सरोवरों को कब्जा मुक्त व प्रदूषण मुक्त करने के लिए संगठित रूप से कार्य करें-रामशीष गंगा समग्र अवध प्रांत की गोमती भाग की बैठक दारुलशफा लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें गंगा जी सहित समस्त नदियों, सहायक नदियों जलतीर्थों को अविरल व निर्मल रखने उनके क्षेत्रफल को कब्जा मुक्त कराने नदियों के किनारे आश्रित व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने नदियों में गिर रहे अपशिष्ट पदार्थों वाले नालों पर रोक लगाने पर सघन चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से समाज में जनजागरण कर सभी जलतीर्थ व नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए समाज को जगाए जाने की अपील। उन्होंने गोमती नदी को बचाने के लिए सरकार व समाज को मिलकर कार्य करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल रखने के लिए गोमती व सहायक नदियों को साफ रखना होगा क्योंकि यह सभी नदिया अंत में गंगा जी में मिलकर सभी शहरों का कचरा गंगा में डाल देती हैं गंगा समग्र सभी नदियों को अविरल व निर्मल बनाने के लिए बीड़ा उठाया है।