# भाजपा पार्षद ने अपने ही घर पर कराया सुतली बम से हमला , वजह जान अफसर हैरान

लखनऊ : (मानवीय सोच) फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के भाजपा पार्षद रामूदास कनौजिया ने अपने विरोधी को फंसाने और सुरक्षा लेने के लिए अपने ही घर पर हमला करा लिया। शनिवार देर रात ईंट-पत्थर और सुतली बम से हमले की सूचना देकर एफआईआर भी दर्ज करा दी। सोशल मीडिया पर रविवार दोपहर वायरल हुए एक वीडियो ने नेताजी के मंसूबे को पलीता लगा दिया। पुलिस पार्षद समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि पार्षद ने खुद ही अपने घर पर हमले की साजिश रची थी। उनके ही परिचित लोगों ने बम चला पथराव किया। सभी से पूछताछ की जा रही है।

आगे क्या : कानूनी राय लेकर केस में किया जाएगा बदलाव

एडीसीपी ने बताया कि अब मामले में विधिक राय लेकर केस में बदलाव किया जाएगा। जिसने साजिश रची और जिसने हमला किया, वे गिरफ्तार किए जाएंगे। एडीसीपी ने बताया अभी तक की जांच में सामने आया कि पार्षद अपने विरोधी को इस मामले में फंसाने की साजिश रची थी। साथ ही वह इस घटना के आधार पर सरकारी गनर यानी सुरक्षा की मांग करते। आसानी से सुरक्षा मिल जाए इसलिए पूरी साजिश रची।