# मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई का सैफई में हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश : (मानवीय सोच) समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई और पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का निधन हो जाने पर पूरा परिवार शोक में डूब गया है. उनकी उम्र 98 वर्ष थी. रविवार को उनके पैतृक गांव इटावा के सैफई में उनका निधन होने के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को किया गया

जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष और यादव परिवार के सदस्य अंशुल यादव ने बताया कि अतर सिंह गांव में रहकर कृषि कार्य करते थे और वह सौम्य व मृदुभाषी के साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे. अंशुल यादव ने ये भी जानकारी दी कि शनिवार को वह अस्वस्थ हो गए थे. उनका इलाज चल ही रहा था कि रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.