# श्री बदरीनाथ धाम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया दर्शन-पूजन

उत्तराखंड : (मानवीय सोच)  दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना की और शयन आरती में भी शामिल हुए. उसके बाद बीआरओ गेस्ट हाउस में विश्राम किया.अगले  दिन उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए तिब्बत से लगे माणा बॉर्डर पहुंचे और जवानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. मिली खबर के मुताबिक, मौसम खराब होने के कारण सीएम योगी आज केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सके हैं. हालांकि श्री बदरीनाथ पहुंचकर उन्होंने विधि-विधान से भगवान की पूजा की. मालूम हो कि,

मुख्यमंत्री के बदरीनाथ धाम के साथ ही केदारनाथ धाम पहुंचने के बारे में श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम भगवान बदरी विशाल की शयन आरती में शामिल हुए. बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ तीन दिन की उत्तराखंड यात्रा पर हैं. वह यहां शुक्रवार को ही पहुंच गए थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की और एक बैठक में हिस्सा भी लिया.