मुजफ्फरनगर : (मानवीय सोच) रतनपुरी क्षेत्र में गांव मोहम्मदपुर माफी निवासी खुर्शीद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने गायिका फरमानी नाज के पिता आरिफ पुत्र बानी बाज और भाई फरमान पुत्र आरिफ, फरियाद पुत्र उजागर निवासी गांव पूठ खास थाना रोहटा मेरठ, जाकिर पुत्र साबिर निवासी जानी खुर्द मेरठ को गिरफ्तार किया। जबकि एक हत्याभियुक्त अभी फरार है। हत्याभियुक्तों की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। गायिका फरमानी नाज के भाई फरमान ने अपनी पत्नी और साली के साथ अवैध सम्बंधो के चलते अपने पिता एवं तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया।