# अयोध्या में बनेगा रेत मूर्तिकला संग्रहालय

लखनऊ : (मानवीय सोच) भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को हजारों करोड़ की योजनाओं से सजाया और संवारा जा रहा है। राम मंदिर का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। इसके अलावा, नगर में कई ऐसे निर्माण होंगे जो कि पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे। अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि नगर में रेत मूर्तिकला संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा। जो कि राम की पैड़ी के पास स्थित होगा।

उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि में बनने जा रहे रेत मूर्तिकला संग्रहालय पर बताया, ‘जिस तरह से मोम संग्राहलय में मोम से मूर्तियां बनाई जाती हैं, उसी तरह से राम जन्मभूमि में रेत मूर्तिकला संग्रहालय बनाया जाएगा। रेत मूर्तिकला संग्रहालय में रेत से कलाकृतियां बनाई जाएंगी, जो भगवान राम के चरित्र और राम चरितमानस के कथानक पर आधारित होंगी।’