# बीजेपी में शामिल हुए मेवाड़ राजघराने के राजकुमार विश्वराज सिंह

राजस्थान : (मानवीय सोच) विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 25 नवंबर को मतदान होगा. जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. चुनावी रणनीति बनाने के साथ ही दूसरे दलों में सेंधमारी की कोशिश भी जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राजघराने के राजकुमार विश्वराज सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

इसके अलावा भवानी सिंह कालवी ने भी भाजपा की सदस्यता ली. कालवी के पिता करणी सेना के अध्यक्ष रहे हैं. दोनों नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज विश्वराज सिंह पार्टी में शामिल हुए हैं. वे वीर महाराणा प्रताप के वंशज हैं. इसके अलावा भवानी सिंह कालवी के पिता करणी सेना के अध्यक्ष रह चुके हैं. दोनों लोगों को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई.