# सपा के पूर्व विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

लखनऊ : (मानवीय सोच) सपा से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और पूर्व विधायक गाजीपुर पशुपति नाथ राय ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी में आने वाले हर व्यक्ति के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी।  सपा नेताओं के कांग्रेस के साथ जुड़ने को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए गए आईएनडीआईए गठबंधन के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। इसके पहले इमरान मसूद सहित कई अन्य चर्चित नेता भी कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं।