# किडनी के मरीजों के लिए खुलेंगी डायलिसिस यूनिट

लखनऊ : (मानवीय सोच)  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के 11 अस्पतालों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस यूनिट खोली जा रही हैं। तीन अस्पतालों में ब्लड बैंक की स्थापना होगी। उन्होंने तय समय पर काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को कामकाज की निगरानी की हिदायत दी है।

लखनऊ के लोक बंधु राज नारायण अस्पताल में चार-चार बेड की दो डायलिसिस यूनिट खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए रोटरी इंटरनेशनल को अनुमति प्रदान की है। वाराणसी और गोरखपुर में चार-चार बेड की डायलिसिस यूनिट खोलने की अनुमति प्रदान की है। इन दोनों अस्पतालों में भी रोटरी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की स्थापना में मदद करेगी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ की पैथोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें ऑटोमेटिक बायोकैमेस्ट्री एनालाइजर मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए 4,68,400 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि कानपुर के यूएचएम (उर्सला) अस्पताल में दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। इसके लिए 88.90 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।