# त्योहार स्पेशल ट्रेनों में तेजी से हो रही टिकट बुकिंग

बरेली : (मानवीय सोच) त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। नियमित ट्रेनें पहले से फुल चल रही हैं। उनमें क्षमता से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं। रेलवे ने बरेली होते हुए 16 त्योहार स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है। इनमें चार ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। चार अन्य ट्रेनों का संचालन नंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। त्योहार स्पेशल इन ट्रेनों में भी प्रतीक्षा सूची लंबी होती जा रही है।

जम्मू, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार जाने वाली विशेष ट्रेनों में वेटिंग बढ़ रही है। 04646/04645 जम्मूतवी-बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक-एक फेरा ले चुकी हैं। एसी-थ्री  और चेयरकार वाली दोनों ट्रेनों में कंफर्म सीट को लेकर मारामारी है। प्रमुख तिथियों में इस ट्रेन में वेटिंग 30 के पार पहुंच गई है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ तिथियों में चेयरकार में सीटें उपलब्ध हैं। बुधवार से 04678/04677 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर त्योहार स्पेशल का भी संचालन शुरू हो गया है। इन दोनों ट्रेनों में भी यही स्थिति है।