(मानवीय सोच) : बांग्लादेश से हिंदुस्तान आकर अपने पति को हासिल करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने वाली सोनिया अख्तर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. तीस हजारी फैमिली कोर्ट ने एक बड़ा फैसला देते हुए सौरभ कांत तिवारी को एक हफ्ते के अंदर सोनिया को साथ रखने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने दस्ती आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि बांग्लादेश की सोनिया अख्तर ने नोएडा के सौरभ कांत तिवारी को अपना पति बताते हुए कई आरोप लगाए थे. सोनिया अख्तर ने आरोप लगाया था कि नोएडा के रहने वाले सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में आकर धर्म परिवर्तन कर उससे शादी की थी. फिर उसे छोड़कर वापस भारत लौट आए थे. सोनिया अख्तर ने यह भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत तिवारी पहले से शादी शुदा थे.