(मानवीय सोच) : भारत ने फ्यूल सेक्टर में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऑयल कम्पनियों को अबतक रेफरेंस फ्यूल के लिए विदेशी सरजमीं की ओर मुंह ताकना पड़ता था. इस क्षेत्र में भारत ने पहली बार कामयाबी हासिल की है खुद का प्रोडक्शन शुरू किया है.केन्द्रीय ऑयल एंड नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक मौका है जहां भारत दुनिया का चौथा देश इसका उत्पादन करेगा. भारत में पारादीप और पानापीत में इसका उत्पादन शुरू हो गया है। भारत में इंडियनऑयल ने पहली बार रेफरेंस गैसोलीन और डीजल ईंधन का सफलतापूर्वक उत्पादन शुरू किया है। यह 200 लीटर के पैक में उपलब्ध होगा.