# निजी वाहन से स्कूल नहीं जा सकेंगे छात्र, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

बरेली : (मानवीय सोच) मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को स्कूली वाहनों को लेकर बैठक हुई। जिसमें मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं और पीलीभीत जिलों के लिए आदेश जारी किया गया है। कहा गया है कि सभी जिलों में स्कूल या अनुबंध पर ही वाहन संचालित हो सकेंगे। यह भी कहा गया कि छात्र निजी वाहनों से स्कूल नहीं जा सकेंगे।  

मंडलायुक्त ने सभी बीएसए को निर्देश दिए कि कोई भी छात्र विद्यालय परिसर में स्कूटी न लाए। उन्होंने कहा कि मंडल के समस्त स्कूलों में केवल स्कूल या अनुबंध पर ही वाहन संचालित होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निजी वैनों को बंद किया जाए। इसके लिए परिवहन विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को नोटिस भेजा जाए। छात्र संख्या के हिसाब से वाहन अनुबंधित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाए। अभिभावकों को भी इसके लिए जागरूक किया जाए। स्कूलों द्वारा सभी अभिभावकों को इस संबंध में बताया जाए कि गैर अनुबंधित वाहनों से अपने बच्चे को स्कूल न भेजें। मंडलायुक्त ने बिना फिटनेस वाले वाहनों की जांच के भी निर्देश दिए।