भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के विशाल करियर की बुक में कई बड़े रिकॉर्ड शामिल हैं। भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला।
कोहली ने बनाए 29 रन
इस दौरान विराट कोहली ने 14 महीनों बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। मैच में कोहली ने 16 गेंदों में 5 चौके लगाकर 29 रन बनाए। हालांकि कोहली इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके। कोहली टी20 क्रिकेट में चेज के दौरान 2000 रन बनाने वाले वर्ल्ड के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।
कोहली का चेज के दौरान टी20 करियर
कोहली ने 46 पारियों में 71.85 की ओसत और 136.96 के स्ट्राइक रेट से 2012 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 शतक अपने बल्ले से 20 शतक लगाए। हालांकि कोई शतक उनके नाम नहीं है। कोहली से पहले रन चेज के मामले में आयरलैंड के शानदार खिलाड़ी पीआर स्टर्लिंग PR Stirling का नाम है, जिन्होंने 2074 रन बनाए हैं। कोहली अब इससे सिर्फ 64 रन दूर हैं।
चेज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
पीआर स्टर्लिंग- 2074
विराट कोहली-2012
डेविड वॉर्नर- 1788
बाबर आजम- 1628
मैच का हाल-
मैच की बात करें तो भारत ने अफगानिस्तान IND vs AFG को 6 विकेट से मात देकर 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इसके साथ भारत ने 12 टी20 सीरीज अपने नाम की। मैच में यशस्वी और शिवम ने अर्धशतक के साथ तूफानी पारी खेली। अक्षर पटेल को अपने बेहतरीन स्पैल के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द” मैच का अवार्ड मिला।